October 29, 2025

बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा, सरकार को घेरने की तैयारी में बीजेपी

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज के दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष विपक्ष चर्चा करते नजर आएंगे। वही मंत्री इसराइल मंसूरी से इस्तीफे की मांग को लेकर बजट सत्र के तीसरे दिन भी बिहार विधानसभा में हंगामे के आसार हैं। मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं प्रश्नकाल में आज पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों को सदस्य सदन में लाएंगे, जिनका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री देंगे। जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज तीसरे दिन भी चर्चा होगी और सरकार की तरफ से उत्तर दिया जाएगा। बजट सत्र के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर युवक की हत्याकांड का मामला भी खूब गूंजा, जिसमें आरजेडी कोटे से मंत्री इसराइल मंसूरी पर नेता प्रतिपक्ष ने गंभीर आरोप लगाए। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान लेने पर विपक्षी शांत हुए थे।

You may have missed