जहानाबाद में जाप समर्थकों ने लगाया सरकार विरोधी नारे : CM नीतीश का फूंका पुतला, बोले- कहा गया 10 लाख रोजगार

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में आज जाप कार्यकर्ताओं ने CM नीतीश का पुतला फूंक है। उन्होंने संविदा पर बहाल अमीनों को नहीं हटाने की मांग की है। वही इस दौरान जाप कार्यकर्ता व संविदा पर बहाल अमीन ने कारगिल चौक के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। बता दे की जाप पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि नीतीश व तेजस्वी की सरकार बनी थी तो उन्होंने घोषणा की थी कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। संविदा बहाल कर्मियों को निमित्त किया जाएगा, लेकिन सरकार बनते ही उल्टा काम करना शुरू कर दिया। लगभग 10 सालों से अंचल कार्यालय में संविदा पर बहाल अमीनों काम कर रहे थे उसको को हटाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने ऐसे अमीन को बहाल किया है जिसको किसी तरह का ज्ञान नहीं है। जो कई वर्षों तक कार्य कर रहे हैं, उनको सरकार हटा रही है। इसलिए हम लोग नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर इस आदेश का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी संविदा पर बहाल अमीनों को यथावत रहने दिया जाए नहीं तो हम लोग सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार विरोधी नारा लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार संविदा कर्मियों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। इससे आप प्रतीत हो रहा है कि सरकार के कथनी और करनी में काफी अंतर है।

