गोपालगंज-नदी में तैरता मिला मासूम का शव,परिजनों ने जताई उन्होंने की आशंका

गोपालगंज।गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पीपर चापा गाँव के एक ढाई वर्षीय बच्चे का शव स्याही नदी के किनारे से बरामद किया गया है।बच्चे के चेहरे पर नाखून के निशान भी पाए गए हैं. परिजनों ने शव को कब्र में दफना दिया था।लेकिन शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मामले की जांच करने पहुंची पुलिस मजिस्ट्रेट नहीं होने के कारण बच्चे का शव नहीं निकाल पाई।पूरा मामला भोरे थाना क्षेत्र पीपर चापा गांव का है।जहां उसी गांव के निवासी राजेश यादव रविवार की दोपहर परिवार के साथ धान का बीज गिराने के लिए खेत की तरफ गए हुए थे।इसी दौरान मासूम बच्चा अतुल कुमार घर से रास्ता भटकते हुए स्याही नदी के तट पर पहुंच गया।परिजन संध्या 6:00 बजे के आसपास जब घर पहुंचे, तो बच्चे को घर में न देख तलाश जारी कर दी।इसी बीच स्याही नदी पोखरे से अचेत अवस्था में मासूम अतुल को पाया गया। आनन-फानन में ग्रामीण और परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए लामीचौर बाजार स्थित निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए लेकर गए जहां के डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।बच्चे की मौत की सूचना जैसे ही पीड़ित परिवार को मिली कि पूरे गांव में कोलाहल मच गया।इसी बीच ग्रामीणों के पहल पर मासूम अतुल के शव को स्याही नदी के तट किनारे दफना दिया गया।लेकिन शक होने पर पिता ने पुलिस को सूचना दी ।
वहीं इस मामले में मृत बच्चे के पिता ने बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए सोमवार के दिन स्थानीय भोरे पुलिस को घटना की सूचना दी।दरअसल बच्चे के चेहरे पर नाखूनों के निशान मिले थे. जिसके कारण परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भोरे थानाध्यक्ष जंगो राम ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी, वहीं मजिस्ट्रेट बहाल ना होने के कारण भोरे पुलिस शव को नहीं निकाल पाई।जिससे कि सच्चाई सामने आ सके।

About Post Author

You may have missed