PATNA : आज अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ पूजकर मांगी सुख समृद्धि

पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत)। बुधवार को अक्षय नवमी को लेकर फुलवारीशरीफ के पुरेन्दू नगर शिव मंदिर प्रांगण में आंवला पेड़ की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पूजा पाठ किया और सूत्र बांधकर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं सुख समृद्धि को लेकर आज के दिन धातु की खरीददारी खासकर स्वर्णाभूषण खरीदने की भी परम्परा एक वर्ग में है। जिसको लेकर गहनों की दुकान में भीड़ भी देखी गयी। बताते चे की अक्षय नवमी के दिन आंवला के पेड़ की पूजा और पेड़ के तले प्रसाद के रूप में भोजन करने की पौराणिक परम्परा है। जिसका निर्वहन फुलवारीशरीफ के पुरेन्दू नगर शिव मंदिर प्रांगणमें भी किया गया। सनातन धर्मावलंबियों का मानना है कि अक्षय नवमी के दिन आंवला के पेड़ की पूजा और पेड़ के तले भोजन ग्रहण करने से स्वास्थ्य और सुलह समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। अक्षय नवमी के दिन जरूरतमंदों के बीच गुप्त दान करने का भी रिवाज है।

About Post Author

You may have missed