November 14, 2025

15 अप्रैल को मनाया जाएगा गुड फ्राइडे, पटना के चर्चों में शुरू हुई तैयारियां

पटना। भारत समेत पूरी दुनिया में 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन का ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों में अलग महत्व होता है जिसके लिए दुनिया समेत भारत में भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। हालांकि इस समय दुनिया में जा रही है तनाव के मद्देनजर इस बार का गुड फ्राइडे काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि ईसाई धर्म के साथ-साथ सभी धर्मों के लोग इस बार प्रभु यीशु से दुनिया में शांति बनाए रखने और अमन-चैन की प्रार्थना करने जा रहे हैं। अगर बात करें राजधानी पटना की तो पटना में इसके लिए चर्च में तैयारियां शुरू हो गई हैं। चर्चों में प्रभु यीशु के दुखभोग से संबंधित धार्मिक कार्यक्रम व प्रार्थना बुधवार से शुरू हो गई।

40 दिनों तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम में लोग पहले दिन से शामिल हुए। यीशु ने अत्याचार सहते हुए सूली पर यातना भरी अपनी कुर्बानी दी थी। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसकी याद में ईसाई समुदाय गुडफ्राईडे मनाता है। समाजसेवी एसके लॉरेंस ने कहा कि मुसीबत नामक धार्मिक गान तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम 12 वर्षों से उनके नेतृत्व में हो रहा है। बुधवार को इसकी पहली प्रस्तुति रिचर्ड अब्राहम चश्मा सेंटर गली से प्रारंभ हुई।

You may have missed