पटना में नाग मंदिर के ब्रह्मस्थान से सोने की मुकुट और ज्वेलरी हुई चोरी, लॉकर तोड़ ले भागे चोर

पटना। राजधानी पटना के छज्जूबाग के नाग मंदिर ब्रह्मस्थान से सोने की मुकुट और ज्वेलरी की चोरी हुई है। सोमवार की देर रात मंदिर का लॉकर तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया है। मामला गांधी मैदान थाना इलाके का है। मंदिर के ठीक सामने विधायक आवास है। बगल में पटना समाहरणालय है। मंदिर से सटे पटना रजिस्ट्री ऑफिस, पटना सदर एसडीएम का आवास, जज का भी आवास है। शहर के पॉश इलाके में स्थित मंदिर से चोरी हुई है। मंदिर से सटे दुकानदार ने बताया कि गहने में मुकुट, नाथिया, झुमका और कंठा की चोरी हुई है। इसकी कीमत करीब तीन लाख है। इस मंदिर में चोर ने गहने की चोरी करने की कोशिश की थी। लेकिन उस वक्त पकड़ा गया था। मंदिर के बीच में एक बरगद का पेड़ है। वहां से मंदिर में नीचे आने की संकीर्ण जगह है। आशंका जताई जा रही है कि इसी संकीर्ण जगह से चोर मंदिर में घुसे हैं। फिर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, चोरों ने बहुत ही साफगोई से इस घटना को अंजाम दिया है, जिस शीशे के लॉकर में मां की प्रतिमा रखी गई है। उस लॉकर को तोड़कर मुकुट और गहने की चोरी की है। मंदिर के पुजारी आदित्य कुमार तिवारी ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात हुई है। सुबह में मुझे जानकारी मिली है। लॉकर तोड़कर गहने की चोरी की गई है। उन्होंने आगे बताया कि अभी थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। वैशाली के रहने वाले कंचन ठाकुर ने बताया कि वो प्रतिदिन मंदिर धोते हैं। मंगलवार की सुबह भी करीब 6 बजे मंदिर धोने गए तो देखा कि मां की प्रतिमा पर सजाए गए मुकुट और गहने गायब हैं। लॉकर टूटा हुआ है।

About Post Author

You may have missed