January 24, 2026

औरंगाबाद में चश्मा व्यवसायी की हत्या से हडकंप : अपराधियों ने चाकू मारकर ली जान, जांच में जुटी प्रशाशन

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में दुकान बंद कर घर लौट रहे चश्मा व्यवसायी को अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दिया। वही इसके कारण चश्मा व्यवसायी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गंज मुहल्ले की है। बता दे की जख्मी व्यवसायी नासीर आलम नगर थाना क्षेत्र के गंज मुहल्ला का रहने वाला है। वही इस घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त व्यवसायी शहर के कचहरी रोड में चश्मा दुकान चलाता है। मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहा था। वही इसी दौरान अपराधियों ने घेर लिया और मारपीट करते हुए चाकू गोद दिया। जब व्यवसायी ने शोर मचाया तो अपराधी फरार हो गए। वही इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की सूचना परिजनों को दिया। वही सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी का हाल जाना। वही इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गई है। वही इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

You may have missed