गर्ल्स कॉलेज से लेकर नारियल के डाभ तक में शराब,प्रशासनिक मुस्तैदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी
पटना। बिहार में जारी शराबबंदी के बीच कल प्रदेश के भागलपुर तथा नवादा जिलों से शराब बरामदगी की जो खबरें सामने आयी।उसने सही मायने में प्रदेश में लागू शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी। प्रदेश में कठोरता से शराब बंदी कानून का पालन करवाने के लिए प्रशासनिक मशक्कत बदस्तूर जारी रहती है।मगर इसके बावजूद शराब की तस्करी में व्याप्त मुनाफा के कारण शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबार को लेकर पटना उच्च न्यायालय ने भी सरकार पर कड़ी टिप्पणी की थी।मसला यह है कि जब गर्ल्स कॉलेज से लेकर नारियल के ढाब तक में शराब बरामद होने लगे।तब भला प्रशासन आखिर कितना सजग रहे?ज्ञात हो कि कल भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज में छिपाकर रखी गयी शराब बरामद की गयी है। कॉलेज प्रशासन से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके से शराब बरामद किया। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने दीवार तोड़ कर यहां शराब छिपा दी थी।सुंदरवती महिला महाविद्यालय के पश्चिमी परिसर में छिपाकर रखी गई एक बोरी में 50 बोतल देशी शराब बरामद हुई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष भारती को इसकी सूचना दी। एसएसपी ने तत्काल वहां पुलिस टीम भेज कर शराब जब्त करवायीमहिला कॉलेज में शराब मिलने की खबरों से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

दूसरा मामला नवादा का है जहां, एक नाबालिग नारियल पानी के साथ शराब बेच रहा था।सूचना पर पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार कर शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रजातंत्र चौक के निकट नारियल पानी की आड़ में ठेले पर शराब बेची जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ठेले से 200 मिली लीटर का 16 पाउच और देसी शराब की सात बोतले बरामद की।नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

