December 10, 2025

नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की प्रयास : अनाज में दवा डालने वाला खाने से स्थिति बिगरी, PMCH में चल रहा इलाज

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले की हुलासगंज थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब 16 वर्षीय एक लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। वही जब इस के परिजन को पता चला कि लड़की जहर खा ली है। तभी आनन-फानन में इसके परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए इस लड़की को PMCH रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है की परिवारिक कलह के कारण मुसकन यादव के पुत्री ने जहर खा लिया और आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन परिवार के तत्परता के कारण उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही इसको लेकर डॉक्टर का कहना है कि लड़की कोई जहरीला पदार्थ खा ली है। जिसके कारण इस लड़की कि स्थिति गंभीर हो गई है। इसी के कारण बेहतर इलाज के लिए इसे PMCH रेफर कर दिया गया है। वही लड़की के पिता का कहना है कि घर में कोई ऐसी बात तो नहीं हुई थी छोटी-मोटी घटना तो घर में होती रहती है। वही इसी के कारण लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया है।

लेकिन जिस तरह से छोटी-मोटी की घटना को लेकर आज के बच्चे एवं बच्चियां आत्महत्या का प्रयास कर रही है। इसे प्रतीत हो रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे भी छोटी-मोटी घटना को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं। लोग थोड़ी सी बात में जान देने के लिए उतारू हो रहे हैं। वही आगे लड़की के पिता का कहना है कि घर में बेटी एवं मां में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर गुस्से में आकर लड़की ने अनाज में डालने दवा घर में रखा हुआ था। वही खा लिया जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई।

You may have missed