PATNA : बोरिंग रोड में इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना लड़की को पड़ा भारी, मिलने बुला युवक ने कार में की जबरदस्ती

पटना। इंस्टाग्राम से डेटिंग करना पटना की एक लड़की को भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पटना की एक लड़की लड़के से मिलने पहुंची लेकिन लड़के ने उसके साथ जबरदस्ती की। जानकारी के अनुसार, मामला पटना के हाई प्रोफाइल बोरिंग रोड इलाके का हैं। बताया जा रहा हैं की यहां एक छात्रा को युवक ने डिनर पर बुलाया था। पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित जीबी मॉल में जब लड़की पहुंची तो लड़के ने उसे अपनी कार में बिठा लिया, कार में ही उसके साथ छेड़खानी की। बाद में लड़की की तरफ से एसके पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंस्टाग्राम पर चैटिंग होने के दौरान हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम अंशुमान है और 15 दिन पहले उसने पीड़िता से इंस्टाग्राम से दोस्ती की थी। इंस्टाग्राम पर चैटिंग होने के दौरान अंशुमान ने छात्रा को भरोसे में ले लिया। सोशल साइट पर 15 दिनों की जान-पहचान होने के बाद दोनों मिलने को तैयार हो गए। बोरिंग रोड स्थित जीबी मॉल के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने के बाद छात्रा ने कंकड़बाग जाने की बात कही। इस पर युवक ने उससे कहा कि वह उसे वहां तक छोड़ देगा। फिर दोनों साथ निकल पड़े। पीड़िता ने बताया की युवक उसे कंकड़बाग ले जाने की बजाय राजापुर पुल की तरफ से दानापुर ले जाने लगा। पीड़िता को संदेह हुआ और उसने गाड़ी रोकने के लिए कहा लेकिन उसके बाद दे युवक के छेड़खानी करने लगा।
जब छात्रा ने गाड़ी के अंदर से शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया। ट्रैफिक के कारण जब गाड़ी हुई तो छात्रा गेट खोल कर निकल भागी। उसने बाद में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह पूरी घटना 21 मार्च की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक अंशुमान पटना के मनेर का रहने वाला हैं।
