बिहार को दो नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात; प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रूप से दिखाई हरी झंडी, अयोध्या जाना हुआ आसान

पटना। बिहार को मंगलवार को दो वंदे भारत ट्रेन मिली है। ये दोनों ट्रेन पटना से चलेंगी। एक ट्रेन पटना से लखनऊ वाया अयोध्या चलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन पटना से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में स्थित न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन तक जाएगी। पटना से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत से अयोध्या 6 घंटे 10 मिनट में पहुंचा जा सकता है। वहीं झारखंड को भी एक वंदे भारत मिलने जा रही है, जो बिहार के दो स्टेशन गया, सासाराम से गुजरेगी। इसे लेकर पटना जंक्शन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद शामिल हुए हैं। राज्यपाल ने पटना-गोमतीनगर वंदे भारत का फ्लैग ऑफ किया। पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रभु राम का वकील रहा हूं, आज मेरे ही लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब से यह ट्रेन खुल रही है। इससे बड़ी खुशी मेरे लिए क्या होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें रेलवे से संबंधित 85 करोड़ से अधिक की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा पीएम 10 नए वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इसमें से 3 वंदे भारत ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार से खुलेगी और गुजरेगी इसमें से दो वंदे भारत पटना से खुलेगी।
सप्ताह में 6 दिन चलेगी पटना-गोमतीनगर वंदे भारत
पटना-गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। आज उद्घाटन के लिए ट्रेन पटना से 09.00 बजे खुलने वाली थी जो 09.45 पर रवाना हुई और शाम 6.15 बजे गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी। 18 मार्च से इसका परिचालन नियमित किया जायेगा। न्यू जलपाईगुड़ी-पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन के लिए खासतौर पर न्यू जलपाईगुड़ी से 09.45 बजे खुले जो शाम 5.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वहीं 14 मार्च से इसका नियमित परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसके साथ ही रांची-वाराणसी वंदे भारत की भी शुरुआत हुई है, जो बिहार के गया और सासाराम रेलवे स्टेशन से गुजरेगी।

About Post Author

You may have missed