PATNA : घरौंदा प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को किया गया प्रोत्साहित

पटना। दीपावली के अवसर पर नीलेश्वर महादेव मंदिर, टेकारी रोड के प्रांगण में घरौंदा प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षाविद, समाजसेवी बैजू लाल दास के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में बच्चे लकड़ी, थर्मोकोल, मिट्टी आदि के घरौंदा लेकर आए। बच्चों ने घरौंदा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया था। इस घरौंदा प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नीतू सिंह रही। जिसमें ज्योति शिशु निकेतन एवं टाउन हाई स्कूल के बच्चों के साथ सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के सभी धर्मों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। घरौंदा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली नंदनी कुमारी को 2100 रुपये, मो. हुसैन को द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 1100 एवं रिया कुमारी को तृतीय पुरुस्कार 500 रुपये दिया गया।


वहीं घरौंदा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 106 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में चयनकर्ता (ज्यूरी) की भूमिका में समाजिक कार्यकर्ता उमेश सम्राट, मो. अफताब, दीपू मेहता, कृष्णा यादव, नीतू सिंह, श्याम बाबू यादव ने किया। मौके पर सुयश कुमार ज्योति, बबलू प्रकाश, मो. चांद, रवि कुमार, सुधीर यादव, किशुन रजक, गौरी यादव, संजय यादव आदि ने किया।

About Post Author

You may have missed