बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का लगा जमावड़ा, फार्म में एडिट करने की मांग को लेकर क्रिया प्रदर्शन

पटना। बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 के लिए परीक्षा के तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ आज शुक्रवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी अपनी परेशानी लेकर बीपीएससी कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के समय कई गलतियां हो गई हैं। किसी अभ्यर्थी का सिग्नेचर गलत हो गया है तो किसी अभ्यर्थी का सही फोटो अपलोड नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग एडिट करने का ऑप्शन दे ताकि, इसे सुधारा जा सके। आयोग के कार्यालय पहुंचे राहुल कुमार ने बताया कि फॉर्म भरते समय मुझ से कुछ गलतियां हो गई हैं। मैंने पेपर टू सेलेक्ट किया था। लेकिन अपने आप ही पेपर वन सेलेक्ट हो गया है। इसलिए आज हम लोग अध्यक्ष से गुजारिश करने पहुंचे हैं कि सुधार का मौका दिया जाए। हमारा बैकग्राउंड साइंस का है। उसके लिए मैंने फॉर्म भरा था। लेकिन अंतिम समय में वह ऑटोमेटिक इंग्लिश में कन्वर्ट हो गया। अब यह कैसे हुआ है। इसके बारे में पता नहीं चल पाया। हो सकता है कि भरने के दौरान गलती हुई हो। इन सब के लिए सुधार का मौका दिया जाना चाहिए। शिक्षक भर्ती परीक्षा पार्ट 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीपीएससी ने शुल्क भुगतान का एक अंतिम मौका दिया था। बीपीएससी की ओर से नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई थी। अभ्यर्थी आज यानी 24 नवंबर तक अपने शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

 

About Post Author

You may have missed