दानापुर के शुभम पाठक हत्याकांड का खुलासा: दो अपराधी गिरफ्तार, शराब पार्टी में हुई थी हत्या

पटना। दानापुर में हुए शुभम पाठक उर्फ मझला हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में दानापुर पुलिस ने मैनपुरा निवासी संजीव उर्फ संजू और सगुना मोड़ निवासी अखिलेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात शुभम ने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी। इसी दौरान कुछ बात को लेकर शुभम की उन लोगों के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। मारपीट में सूरदास और बबन को चोट लग गई। जिसके बाद गुस्से में आकर पांचों आरोपियों ने मिलकर शुभम पाठक पर चाकू के वार कर उसकी हत्या कर दी। इस बात की जानकारी दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। उन्होंने ने बताया कि गुरुवार को सगुना मैनपुरा काली मंदिर स्थित कब्रिस्तान में शुभम पाठक उर्फ मझला का शव बरामद हुआ था। इसके बाद मृतक की मां अंजु के फर्द बयान पर थाना में कांड संख्या 1465/23 दर्ज किया गया है। मृतक की मां ने बबन, संजीव उर्फ संजू, सूरदास, रणधीर और अखिलेश को नामजद अभियुक्त बनाया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से चाकू भी बरामद कर लिया है। बाकि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed