PATNA : रूपसपुर में चोरों के गिरोह ने मचाया आतंक, 4 फ्लैट से 10 लाख का जेवर और 40 हजार कैश को किया साफ़

पटना। राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके से चोरों के एक गिरोह ने रविवार की देर रात 4 फ्लैट में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में चोरी की वारदात लगातार होती जा रही है। इसके बावजूद भी रूपसपुर थाने की पुलिस इसे रोक पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और डॉग स्क्वायड हमसे जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही गोला रोड निवासी सेवानिवृत्त इंडियन वायल के कर्मचारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों वे अपनी बेटी के घर मुजफ्फरपुर गए थे। सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में भीषण चोरी हुई है। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी अलमीरा और सेफ टूटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि लगभग 10 लाख के जेवरात और 40 हज़ार नगद चोर ले हुए।

वहीं दूसरी तरफ परमानंद अपार्टमेंट के 4 फ्लैट में रविवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रविवार की देर रात चोरों के गिरोह ने परमानंद अपार्टमेंट के 4 फ्लैट से लाखों रुपए के जेवरात और कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए। घटना के बाद इन लोगों ने इसकी शिकायत रूपसपुर थाने में की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराया है कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। थाना से बार-बार आग्रह करने के बाद भी यहां गश्ती गाड़ियां नहीं आती है।

About Post Author

You may have missed