वैशाली : राघोपुर जहरीली शराबकांड पर बड़ी कार्रवाई, 13 लोगों पर दर्ज हुई FIR

वैशाली। बिहार के वैशाली में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी। उस मामले में जब पुलिस अधीक्षक मनीष राघोपुर पहुंचे तो मृतक के परिजनों ने बताया कि जितने भी लोगों की मौत हुई, उनलोगों ने शराब पी रखी थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शराब कारोबारियों के साथ ही बीमार लोगों की भी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके के चौकीदार समेत 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। जिनमें से चौकीदार समेत 6 लोगों को जेल भेज दिया गया है। यह मामला जिले के राघोपुर का है। जहां जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। इसी मामले में वैशाली पुलिस ने छापेमारी कर लोगों की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी है। जिसके तहत जिले के बीरपुर गांव में मेडिकल टीम के साथ जिला पदाधिकारी और एसपी छानबीन करने पहुंचे। जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की शुरुआत करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसी बयान के आधार पर वीरपुर पंचायत के चौकीदार जग्गू राम के साथ पकड़े गये 6 लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा गया है। हालांकि पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया और पूछताछ के बाद उनलोगों को छोड़ दिया गया। घटना की सूचना के बाद वैशाली एसपी मनीष ने मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर से पता चल पाएगा कि मृतकों ने शराब पी थी अथवा नहीं। हालांकि घरवाले जिस तरीके से बता रहे हैं उससे ऐसा लगता है की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

About Post Author

You may have missed