गली में फैली नाले की गंदे पानी से लोगों के बीच बीमारी फैलने की बनी आशंका

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित बाजार की पुरानी थाना गली में गंदे नाली का पानी जमा रहने तथा इससे निकलने वाली दुर्गंध से वहां से स्थानीय लोगों को वहां से गुजरना मुश्किल सी बन चुकी है वहीं दूसरी ओर आसपास के घरों में बीमारी फैलने की आशंका बन चुकी है। इस संबंध में बताया गया कि यह गली दुल्हिनबाजार की चर्चित गलियों में से एक है जहां पूर्व में इसी गली में थाना व कार्यालय थी जहां दिनभर लोगों की भारी संख्या में चहलकदमी लगी रहती थी। आसपास में घनी आवादी बसी है और गली के दोनों ओर घरों की संख्या अधिक है। वहीं गली में बिते एक माह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत नाली की निर्माण हो चुकी है बावजूद इसके नाली की गंदा पानी गलियों में काफी दिनों से जमे हैं और अधिक बदबू देने के कारण लोगों का इस रास्ते से आवागमन कम हो चुका है। इस संबंध में स्थानीय निवासी ललन सिंह उर्फ नन्द कुमार सिंह ने बताया कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री की उपयोग कर गली से ऊंचा कर दी गयी वहीं इसके अलावे जो भी अधूरे काम बचे जिसकी वजह से नाली की पानी उचित स्थान पर नहीं पहुंचकर नाली से रिसाव कर गलियों में जमा रहती है। जिससे कुछ की घरों में नालियों के सहारे गंदी पानी प्रवेश कर रही है और उस गंदे पानी में कीड़े- उत्पन्न हो चुके हैं। जिस कारण यहां कभी भी बीमारी फैल सकती है। इस संबंध में सेल्हौरी-बेल्हौरी पंचायत के स्थानीय वार्ड संख्या दस के सदस्य ज्योति कुमार ने बताया कि इस गली से गुजरनेवाली नाली की निकास 14 नंबर वार्ड से होकर जुड़ी है। मैं अपने कार्य क्षेत्र तक नाली निर्माण करवा रहा हूं जबतक 14 नंबर वार्ड में नाली निर्माण नहीं होगी समस्या जस की तस बनी रहेगी।

About Post Author

You may have missed