PATNA : अंचल पदाधिकारी पटना सदर ने गायघाट उत्तरी गली, स्लम बस्ती के मामले में की जनसुनवाई

पटना। बिहार सरकार गायघाट उत्तरी गली, स्लम बस्ती में 50 सालों से रह रहे गरीब, भूमिहीन लोगों को सरकारी भूमि से हटा कर आईटीआई का निर्माण करना चाहती है। वही गाय घाट उतरी गली, स्लम बस्ती में रह रहे भूमिहीन लोगो ने बिहार सरकार से बिहार मलीन बस्ती पुनर्वास नीति 2017 के तहत बिहार सरकार के समेकित आवास एवं मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) या केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पुनर्वास कराने की मांग किया था। वही आम आदमी पार्टी के नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि पुनर्वास के मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी, पटना सदर के न्यायलय में अतिक्रमण वाद संख्या 12/22-23 के तहत जन सुनवाई हुई। जिसमे स्लम वासियों की ओर से बबलू प्रकाश ने पक्ष रखा। अंचलाधिकारी पटना सदर ने सुनवाई के दौरान स्लम वासियों से कहा कि कौन कितने सालों से रह रहा है उसका साक्ष्य 30 सितंबर के शाम तक अंचल कार्यलय में प्रस्तुत करें।

About Post Author

You may have missed