पीएम के रोड शो से पहले पटना में एकजुट होगा इंडिया गठबंधन, खड़गे की नेतृत्व में करेंगे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना। पीएम मोदी दो दिनों तक बिहार में ही प्रवास करने वाले हैं। ऐसे में पीएम के इस दौरे को लेकर राजनीति गर्म है। इसकी वजह यह है कि पीएम का यह दौरा राजनीतिक रूप से खास तो है ही, इसके साथ ही यह व्यक्तिगत रूप से भी खास है। इसकी वजह यह है कि बिहार आने के बाद पीएम मोदी का मुख्य फोकस महागठबंधन पर रहने वाला है।  लिहाजा, अब महागठबंधन ने भी इसका काट तैयार किया है। महागठबंधन के तरफ से सभी पार्टी के शीर्ष नेताओं का जुटान पटना में पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले होने जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 11 में को पटना में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ एनडीए को घरेंगे। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी में भाकपा माले के महासचिव दीपशंकर भट्टाचार्य के साथ पटना में यह लोग मीडिया से बात करेंगे। खड़गे का बिहार में यह दूसरा चुनावी दौड़ा है पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का 11 से 13 में तक बिहार द्वारा समावित है वह 3 दिनों में कई सभा करेंगे वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दूसरी बार बिहार में चुनावी कार्यक्रम अभी तय नहीं हुए हैं। लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि जल्द राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी बिहार में चुनावी जनसभा होना है। बिहार में महागठबंधन के तहत कांग्रेस मात्र 9 संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ रही है। उनमें से एक भागलपुर में राहुल गांधी की जनसभा हुई है। जहां दूसरे चरण के अंतर्गत मतदान संपन्न हुआ है। दूसरे चरण में कांग्रेस के खाते की तीन सीटों पर चुनाव हो जाने के बाद उसकी दावेदारी चौथे चरण में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर है। यहां जो कैंडिडेट मैदान में हैं, वे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाबजूद यहां राहुल गांधी या प्रियंका गांधी की कोई जनसभा नहीं होने वाली है। इसके बाद 5वें चरण में कांग्रेस मुजफ्फरपुर में चुनाव लड़ रही है। पहले ऐसी संभावना थी कि यहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बिहार में कई जनसभाएं हो सकती हैं। लेकिन अब यहां राहुल गांधी के आने की संभावना न के बराबर है।

About Post Author

You may have missed