अतीत से सीखकर भविष्य को बेहतर बनाने का दिन : प्रो. रणबीर

पटना। जदयू के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि आज का दिन अपने अतीत को याद करने का दिन है। बीते हुए कल में बिहार चमका, लड़खड़ाया और फिर उठकर रेस में शामिल हुआ। आज हम उन पुरानी यादों से सीखकर एक बेहतर कल के निर्माण में जुटे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सशक्त और प्रभावी नेतृत्व का ही कमाल है कि हम एक बार फिर दुनिया के साथ कदमताल करते दिख रहे हैं। आज पूरे विश्व भर में फैले बिहारी अपने प्रदेश के गठन का जश्न मना रहे हैं। अपनी धरा, मातृभूमि पर गर्व कर रहे हैं।
प्रो. रणबीर ने कहा कि एक ऐसा कालखंड भी आया, जब बाहर रहने वाले बिहारियों को बिहारी कहलाने में शर्म की अनुभूति होती थी। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शानदार नेतृत्व ने बिहार के माथे से उस दबे, कुचले, पिछड़े और अपनी ही जमीन से कटते जा रहे लोगों को उनकी पहचान वापस दिलाई। आज विश्व में कहीं भी बिहारी कहलाना गर्व का विषय बन गया है। आगे कहा कि बिहार का अर्थ मेरी नजर बी-हार यानी बिना हार माने आगे बढ़ते रहने वाला है। हमारा अपना प्रदेश कुछ ऐसा ही है। अगर उसे एक बेहतरीन लीडर मिल जाए तो बिना डरे, बिना झुके और बिना थके जीत की दहलीज तक पहुंच ही जाता है। बिहार की प्रतिभा का लोहा देश ही नहीं पूरी दुनिया मानती है। अब विकास के नए मापदंडों को स्थापित करने में भी बिहार आगे बढ़ रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम उस लक्ष्य को हासिल करके ही दम लेंगे।

About Post Author

You may have missed