PATNA-फुलवारी के गायत्री मंदिर से राम मंदिर निर्माण के लिये चंदा अभियान का सांसद रामकृपाल यादव ने किया शुभारंभ

पटना/फुलवारी शरीफ ।  फुलवारी ग्रामीण क्षेत्र स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण में आज श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान का शुभारम्भ सांसद रामकृपाल यादव ने किया।  सांसद ने  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निधि समर्पण समिति के जरिये आर्थिक योगदान देने की अपील किया । श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के निर्माण हेतु संग्रह किए जा रहे चंदा को लेकर पाटलिपुत्र के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आम लोगों से अपील की।उन्होंने कहा कि  देश में आज  सदियों पुराना सपना साकार होने जा रहा है।ऐसे में देशवासियों को भी खुले दिल से आगे आना चाहिए ।इस मौके पर उन्होंने  वर्तमान मोदी सरकार के  उल्लेखनीय प्रयासों का  चर्चा किया।उन्होंने  उपस्थित जनसमुदाय को  बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है।पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि यह देश के लिए सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के जन्म भूमि पर भव्य तथा विशाल मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण इस देश तथा देशवासियों के लिए गौरव का विषय है ।इस अवसर पर रवीश कुमार सिंह,सनोज यादव,राजू,महेंद्र यादव,पवन कुमार ,धनंजय सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed