January 25, 2026

मसौढ़ी में दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

मसौढ़ी । भगवानगंज थाना क्षेत्र मेंं एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां युवक की मौत हो गई।

मौत की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली तो उनका रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीते शक्रवार की रात भगवानगंज थाना क्षेत्र के भजोर गांव में दो दोस्त उत्तम कुमार व चंदन कुमार उत्तम कुमार के घर के दलान में बैठ कर पार्टी कर रहे थे।

इसी दौरान उत्तम कुमार ने चंदन कुमार को गोली मार दी। बाद में उत्तम कुमार ने अपने परिजनों की मदद से चंदन कुमार को पटना के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर थी।

मगर रविवार की सुबह इलाजरत चंदन कुमार की मौत हो गई। इसके बाद गांव में तनाव है। चंदन कुमार भगवानगंज थाना क्षेत्र के भजोर गांव के संजय पासवान का बेटा है। उसकी उम्र 19 साल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed