कटिहार में अवैध संबंध के कारण दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

कटिहार। बिहार के कटिहार में मित्रता की आड़ में अवैध सम्बन्ध की खातिर दोस्त ने ही दोस्त का कत्ल कर दिया। पुलिस को इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पूरे दस दिन लग गये। दरअसल, नववर्ष की रात आटा मिल संचालक मिंटू सिंह को दो गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या दोस्त सुबोध ने करवाई थी। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि मृतक मिंटू की पत्नी से उसके दोस्त सुबोध का नाजायज़ संबंध था। शूटर गोलू की मदद से ही सुबोध ने मिंटू सिंह की हत्या करायी थी। इस संबंध में पुलिस ने लाइनर सहित दगाबाज हत्यारा दोस्त के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के पण्डित मोड़ पर खूनी खेल की साजिश रची गयी थी।

घटना के बाद परिजनों ने घायल मिंटू को इलाज के लिए अस्पताल ले गये लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की निशानदेही पर कोढ़ा पुलिस हरकत में आई। हत्याकांड की उलझी गुत्थी से दो अवैध संबंध पर हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया। घटना के संबंध में एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि -अवैध संबंध में दोस्त ने दोस्त हत्या की है। साथ दोस्त की हत्या में शामिल शूटर का भी महिला से अवैध संबंध था।