October 28, 2025

PATNA : पारस अस्पताल में फर्स्ट 60 मिनट फ्री आपातकालीन सेवा शुरू, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया उद्घाटन

  • गंभीर मरीजों का पहले घंटे होगा मुफ्त उपचार

पटना। राजधानी पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल ने ‘यू फर्स्ट’ कैंपेन के तहत पहले 60 मिनट फ्री आपातकालीन सेवा की शुरूआत की है। इस सेवा का उद्घाटन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरूवार को किया। साथ ही मंत्री ने कहा कि जब किसी की जेब में पैसा ना हो और उसे प्राथमिक उपचार मिल जाए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। हर तरह के इलाज के लिए मरीज यहां आते हैं और ठीक होकर जाते हैं। कोविड के समय भी पारस अस्पताल ने अच्छा काम किया था। मैं चाहता हूं कि बिहार के किसी भी मरीज को इलाज के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना पड़े। ऐसे में मुझे भरोसा है कि पारस की यह पहल काफी कारगर साबित होगी। इस मौके पर डॉ. एए हई, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, डॉ. अजय कुमार, डायरेक्टर, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व किडनी ट्रांसप्लांट, डॉ. जॉन मुखोपाध्याय, डायरेक्टर, आर्थपेडिक्स और अस्पताल के रीजनल डायरेक्टर डॉ. सुहास अराध्य उपस्थित थे।
क्या है फर्स्ट 60 मिनट
फर्स्ट 60 मिनट फ्री सेवा ‘परिवर्तन’ के तहत इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचे मरीज को पहले 60 मिनट में जो जरूरी उपचार हैं, वह दिया जाएगा। इसके लिए उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद मरीज के परिजन अगर इलाज आगे बढ़ाना चाहें तो अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उस मरीज का विस्तृत इलाज किया जाएगा। इतना ही नहीं, राजधानी की किसी भी क्षेत्र से अगर कोई गंभीर मरीज पारस अस्पताल आना चाहते हैं तो उसके लिए मुफ्त एम्बुलेंस की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाएगी।

You may have missed