बिहार में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने की कवायद : DGP ने किया 12 तेजतर्रार इंस्पेक्टरों को चिन्हित

पटना। बिहार के विभिन्न जिलों में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने के लिए डीजीपी के द्वारा 12 इंस्पेक्टरों को चिन्हित किया गया है। बताया जा रहा है कि ऐसे चिन्हित तेजतर्रार इंस्पेक्टरों को पहले क्राइम कंट्रोल के लिए ट्रायल के तौर पर पटना के अलग-अलग थाना की कमान सौंपी जाएगी। बाद में उन्हें अलग-अलग जिलों में ऐसे थाना क्षेत्र जहां अधिक क्राइम हो रहा है, वहां भेजा जाएगा। बता दें कि डीजीपी ने जिन इंस्पेक्टरों को चुना है, वे सभी अपने इलाकों में सिंघम वाली छवि रखते हैं। यानी क्राइम कंट्रोल को लेकर उनका प्रदर्शन काफी ठीक है। इसी वजह से खासतौर पर 12 इंस्पेक्टरों को चुनकर ऐसी जगह तैनाती की जाएगी, जहां हालात काबू से बाहर हैं।
बिहार पुलिस मुख्यालय ज्ञापांक 328 दिनांक 7 जून 2022 को यह पत्र निर्गत किया गया है। अलग-अलग जगहों पर तैनात ऐसे 12 इंस्पेक्टर को अविलंब पटना में योगदान देने को लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि पूर्णिया जिला के इंस्पेक्टर प्रशांत भारद्वाज को भी चिन्हित किया गया है। वे पूर्णिया के सदर थानाध्यक्ष के अलावा कई थानों में तैनात रहे थे। तेजतर्रार थानाध्यक्षों के रूप में उनकी गिनती होती थी। वे फिलहाल बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

About Post Author

You may have missed