सहरसा में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, रिफ्यूजी कॉलोनी से पुलिस ने दबोचा

सहरसा। बिहार के सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी चौक से कहरा रोड स्थित काली मंदिर के समीप अपराधियों द्वारा सनोज यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद मामला काफी चर्चा में रहा और पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी कड़ी में सहरसा पुलिस ने घटना में संलिप्त चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधी का नाम रघु कुमार, रितेश यादव, प्रिंस कुमार और आशीष चक्रवर्ती है। जिसके पास से दो देशी कट्टा पांच कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी लिपि सिंह ने मामले का खुलासा किया उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है साथ ही अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी हो सकती है। उसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर यह घटना घटी है जिसमें सनोज यादव को गोली मारा गया।

About Post Author

You may have missed