आपदा सचिव से मिला प्रेम यूथ फाउंडेशन का प्रतिनिधि मंडल
पटना। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सामाजिक सहभागिता को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रेम यूथ फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (BSDMA) के सचिव मो वरिश खान से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सचिव से भी संगठन के प्रतिनिधियों की विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान बिहार में बाढ़, सूखा, भूकंप, अग्निकांड एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जन-जागरूकता, आपदा पूर्व तैयारी, राहत एवं पुनर्वास कार्यों में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। प्रेम यूथ फाउंडेशन ने अपने संगठनात्मक ढांचे, स्वयंसेवकों की क्षमता तथा जमीनी स्तर पर कार्यानुभव की जानकारी साझा की। आपदा सचिव ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी, प्रशिक्षण कार्यक्रम, मॉक ड्रिल, सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान तथा आपदा के समय त्वरित सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वयंसेवी संगठनों के समन्वय से आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। प्रेम यूथ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि संगठन आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्य भर में जागरूकता, प्रशिक्षण एवं सेवा कार्यों को गति देगा तथा आपदा के समय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा। प्रतिनिधि मंडल में सीए संजय कुमार झा, प्रेम कुमार, अविनाश पांडेय, तारा कुमारी, सपना सिंह, आरती मिश्रा शामिल है। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और भविष्य में संयुक्त कार्यक्रमों पर सहमति बनी।


