पटना एम्स में पूर्व मुखिया की इलाज के दौरान मौत, 10 दिन पहले दो अपराधियों ने मारी थी गोली

पटना। राजधानी के पटना के नौबतपुर में अपराधियों के गोली से घायल पूर्व मुखिया सह होम्योपैथिक के डॉक्टर बृजभान प्रसाद ने आखिरकार बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही नौबतपुर बाजार में लोगों ने शोक जताते हुए दुकानें बंद कर दी। नौबतपुर बाजार में 11 फरवरी की शाम को बाइक से आए दो अपराधियों ने होम्योपैथिक डॉक्टर सह पूर्व मुखिया बृजभान प्रसाद और एक व्यापारी को गोली मार दी थी। घायल अवस्था में दोनों लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने दो दिनों तक अपनी-अपनी दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया था कि रंगदारी की पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए अपराधियों की ओर से व्यापारियों को गोली मारी गई थी। पिछले 10 दिन से पूर्व मुखिया बृजभान प्रसाद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। इस बीच बुधवार की सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कर दिया। उनकी मौत की खबर नौबतपुर बाजार में पहुंचते ही सभी व्यापारियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर पूर्व मुखिया बृजभान प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। बृजभान प्रसाद के बेटे बंटी कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो पा रही थी। उन्हें आईसीयू में रखा गया था। उसके बाद तबीयत सुधरता नहीं देखकर डॉक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर पर भेज दिया था। बार-बार आग्रह के बाद भी डॉक्टर ने यही बताया कि अभी उनकी तबीयत अच्छी नहीं है। फिलहाल उनकी तबीयत के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अचानक बुधवार की सुबह उनकी तबीयत खराब हुई। सांस लेने में परेशानी हुई हो रही थी। उनकी मौत की खबर ने उनके परिवार सहित व्यापारियों के बीच शोकाकुल माहौल बना दिया।

About Post Author

You may have missed