December 4, 2025

राहुल के बगल में बैठने को बिहारी पर दिए डीएनए के बयान को भूले तेजस्वी : प्रशांत किशोर

पटना। इंडिया गठबंधन की एकजुटता और ताकत प्रदर्शित करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मंच शेयर किया। इतना ही नहीं रोड शो के दौरान नीतीश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम राहुल गांधी के ड्राइवर भी बन गए। जनसुरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दोनों नेताओं से पूछा है कि कांग्रेसी मुख्यमंत्री का बिहार के मजदूर डीएनए वाला बयान याद है या भूल गए। प्रशांत किशोर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के उसे बयान की याद दिलाई जिसमें कांग्रेसी नेता ने कहा था कि बिहारी के डीएनए में ही मजदूरी है। बिहार में राहुल गांधी द्वारा वोट मांगने पर सवाल उठाते हुए खगड़िया में प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में पदयात्रा करने आए हैं। उन्हें याद है कि उनके सीएम क्या कहते हैं। तेलंगाना में कांग्रेस का मुख्यमंत्री बना है। जिस आदमी को मुख्यमंत्री बने दो हफ्ते भी नहीं हुए और उसकी इतनी हिम्मत है कि वह कहता है कि बिहारियों का डीएनए ही है मजदूरी करने वाला। तो फिर राहुल गांधी बिहार में आकर वोट क्यों मांगते हैंय़ अगर, हम लोगों की औकात सिर्फ मजदूरी करने की है, तो हम लोगों से वोट मांगने क्यों आ रहे हैं राहुल गांधी। जाएं तेलंगाना और वहां के वोट से ही देश का राजा बन जाएं। क्यों बिहार के लोग उनकी मदद कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की। कहा कि गुजरात में इन्वेस्टमेंट समिट के तहत लाखों-करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट होता है। दस वर्षों से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, एक दिन बिहार भी आ जाते। लाख करोड़ का नहीं तो दो-चार हजार करोड़ की फैक्ट्री बिहार में भी लगवा देते तो कितना काम हो जाता। कहा जाता है कि मोदी जी 16 घंटे काम करते हैं।  एक दिन में 16 घंटे बिहार के लोगों के लिए भी निकाल लेते और बिहार की चीनी मीलों को चालू करवा देते। पीके ने कहा कि अगर, मोदी जी किसी उद्योगपति को कह दें कि बिहार में चीनी मील को चालू कर दो, तो किस उद्योगपति की हिम्मत है कि मोदी जी की बात को काट देगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस गुजरात से 26 एमपी जीतकर आए हैं  वहां हर 10वें दिन मोदी जी इन्वेस्टमेंट समिट करा रहे हैं। और बिहार 39 एमपी दे रहा  है तो कोई चिंता नहीं कर रहे। पीके ने कहा कि जब हमको और आपको चिंता ही नहीं है, तो मोदी जी और राहुल जी हमारी चिंता क्यों करेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण के तहत राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार के रोहतास और कैमूर दौरे पर आए। इस दौरान तेजस्वी यादव पल पल उनके साथ दिखे। तेजस्वी यादव ने उस जीप को ड्राइव किया जिसपर सवार होकर कांग्रेस नेताओं ने रोड शो किया। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने बतला दिया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की ड्राइवर सीट पर आरजेडी ही बैठेगा।

You may have missed