वैशाली में फूड प्वाइजनिंग का कहर : प्रसाद खाने से 120 लोग हुए बीमार, इलाके में मची अफरा-तफरी

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में पूजा के दौरान प्रसाद खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 120 लोग बीमार पड़ गए। घटना जिले के पातेपुर प्रखंड के महथी धर्मचंद पंचायत के वार्ड नंबर 10 की है। बीमार लोगों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वही घटना के बाद होने तक मेडिकल टीम को गांव में कैंप कर रही है। इस संबध में बताया जा रहा हैं की शनिवार देर रात से ही एक-एक कर बीमार होने का सिलसिला शुरू हुआ। रविवार दोपहर तक गांव के ज्यादातर लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। मेडिकल टीम ने बीमार लोगों का उपचार शुरू किया और ओआरएस के पैकेट बांटे गए। पांच लोगों को पातेपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती किया गया। वही सिविल सर्जन डॉ. अमिताभ कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार शाम विशनपुर गोविंद गांव में एक शख्स की बेटी की शादी से पहले सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई थी।

पूजा के प्रसाद में केले के घौद को पकाने के लिए केमिकल में डालने के बाद उबाला भी गया था। इस कारण केला विषाक्त हो चुका था। उसी केले का प्रसाद में उपयोग किया गया, उसका सेवन करने लोग ही बीमार पड़े। जानकारी के अनुसार, प्रसाद खाने के बाद देर रात से लोगों को उल्टी, दस्त, कमजोरी, सिर में दर्द, बुखार आना शुरू हो गया। पूजा का प्रसाद खाने के बाद लोगों को रविवार सुबह से डायरिया की शिकायत होने लगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम के सदस्यों ने सूझबूझ से बीमार लोगों का उपचार शुरू किया। उपचार के बाद सभी लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

About Post Author

You may have missed