पटना में अपराधियों के गैंग ने प्रॉपर्टी डीलर दो भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; एक की मौत, एक घायल

पटना। राजधानी पटना के नौबतपुर में अपराधियों के एक गिरोह ने सोमवार की देर रात दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में एक की मौत हो गई है। वहीं, दूसरा भाई का इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दोनों प्रॉपर्टी डीलर थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से गोली के पांच खोखे बरामद किए हैं। शेखपुरा गांव के जमीन कारोबारी जैनेंद्र शर्मा और विपेन्द्र शर्मा गांव के ही एक भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। घर से महज कुछ दूरी पर ही घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया है। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला जमीन विवाद का लग रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने गोली के 5 खोखे बरामद किए हैं। वहीं, ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि जटहा गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। नौबतपुर और आसपास के इलाकों में जटहा गैंग का दबदबा रहा है। जटहा गैंग का काम व्यापारियों से रंगदारी वसूलता है और नहीं देने पर हत्या कर देता है। बताया जा रहा है कि लगभग 6 महीने पहले जटहा गैंग के मुख्य सरगना के मारे जाने के बाद गैंग कमजोर हो गया था। कुछ दिनों से गैंग के सदस्य फिर से नौबतपुर में सक्रिय हो गए हैं। नौबतपुर बाजार में 11 फरवरी की शाम मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने पूर्व मुखिया डॉक्टर बृजभान प्रसाद और इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी नवरत्न कुमार को गोलियों से भून डाला था। इलाज के दौरान पूर्व मुखिया ब्रृजभान प्रसाद की मौत पटना एम्स में हो गई थी, जबकि व्यापारी नवरत्न कुमार अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना में भी जटहा गैंग का नाम आया था। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस यह पूछताछ करने में जुटी थी कि गिरफ्तार दोनों युवक जटहा गैंग के सदस्य तो नहीं। सोमवार की देर रात शेखपुरा गांव में दो भाइयों पर गोलियां बरसाने के मामले में एक बार फिर से जटहा गैंग का नाम उभर कर सामने आ रहा है।

About Post Author

You may have missed