October 28, 2025

पीयू छात्रसंघ चुनाव मे दो गुटों में गोलीबारी से हड़कंप, पटना विमेंस कॉलेज मे भी हुआ हंगामा

पटना। राजधानी पटना में आज बिहार के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई। बता दें कि काफी दिनों से विश्वविद्यालय में राजनीति का माहौल चल रहा था और आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में मतदान की प्रक्रिया हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं छात्रसंघ चुनाव के दौरान पटना यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पटना कॉलेज में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है। हालांकि, इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन, फायरिंग के कारण मौके पर भगदड़ मच गई है। वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं। दरअसल, वोटिंग को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गए थे लेकिन, इसके बावजूद फायरिंग की घटना हुई है।
पटना विमेंस कॉलेज में छात्र संगठनों ने मिठाई का डिब्बा दिया, तो जमकर हुआ हंगामा
वही पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्र संघ चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हो रहा है। छात्र संगठनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों को कुछ संगठनों ने मिठाई का डिब्बा दिया है, जिसे लेकर वह जा रहे थे। तभी दूसरे छात्र संगठन के लोगों ने उसे घेर लिया और उसके हाथ से मिठाई का डिब्बा छीन लिया। इसी बीच जमकर नारेबाजी होने लगी। देखते ही देखते हंगामा होने लगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले को शंत करवाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर आक्रोशित छात्र संगठन लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल वहा भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया है।

You may have missed