मसौढ़ी में पांच दिनों लापता बुजुर्ग का शव मिलने से हडकंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना जिलें के मसौढ़ी थाना के मीरापुर गांव में पिछले पांच दिनों से लापता जिनंदन सिंह उर्फ गिन्‍नी यादव का बदबूदार शव शनिवार को गांव के आहर में तैरता मिला। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया। बताया जाता है कि शव सड़ा हुआ था और उससे बदबू आ रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। गौरतलब है कि बीते 13 नवंबर को दोपहर जिनंदन सिंह उर्फ गिन्‍नी यादव शाहाबाद के गोंदू शर्मा व अनिल बढ़ही के साथ खेसाढ़ी की बीज लेने शाहाबाद जाने की बात कह घर से निकले थे। इसके बाद वे देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे थे। इधर काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चल सका था तो 15 नवंबर को उनके पुत्र अवधेश कुमार ने किसी अनहोनी की आशंका जता भगवानगंज थाना के काजीचक निवासी बिट्टू कुमार व टुन्नू यादव के खिलाफ अपहरण कर लेने की आशंका जता नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि बिट्टू कुमार के किसी परिजन की हत्‍या भगवानगंज थाना के केवटा दरियापुर स्थित पावर सबस्‍टेशन के पास पिछले दिनों हुई थी। और इसमें जिनंदन सिंह का एक परिजन आरोपित था जो फिलहाल बदी है।

वही अवधेश कुमार का आरोप था कि इसे लेकर बिट्टू कुमार से उसका विवाद चल रहा था और आरोपित बिट्टू ने दस दिन पूर्व उसके पिता के उठा लेने की धमकी दी भी थी। इस बीच मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शाहाबाद के गोंदू शर्मा व छाता गांव के एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसी बीच उसे छाता के आहर में जिनंदन सिंह के शव होने की सूचना मिली। और मौके पर पहुंच पुलिस ने शव बरामद कर लिया। वही इस बाबत थानाध्‍यक्ष संजय कुमार ने फिलहाल कुछ भी बताने से मना कर दिया है। उन्‍होंने बताया कि शव मिलने के बाद पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और इसका उजागर शीघ्र ही हो जाएगा।

About Post Author

You may have missed