गया में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने दुकान से दुर्लभ प्रजाति के जानवरों के अंगों को किया जब्त, दो गिरफ्तार

गया। बिहार के गया जिलें में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के चर्चित कन्हाई साव नामक जड़ी बूटी दुकान में छापेमारी की। इस कार्रवाई में दुकान से प्रतिबंधित दुर्लभ प्रजाति के जानवरों के अंग को बरामद किया है। जिसके बाद दुकान को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बताया गया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बजाजा रोड में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने गया के चर्चित कन्हाई साव नामक जड़ी बूटी दुकान में छापेमारी की इस छापेमारी के दौरान दुकान में विभिन्न डिब्बे में रखें दुर्लभ प्रजाति के जानवर के अंग को बरामद किया गया है। जिसमें से साहिल का कांटा,पैंगोलिन का अंग, और भालू का नाखून भी बरामद किया गया जो करीब 1 से 2 किलो वजन बताया जा रहा है। वही इस मामले में टीम ने 2 कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है बरामद प्रतिबंधित सामानों का मूल्य लाखों रुपए में बताया जा रहा है फिलहाल जांच चल रही है।

इस संबध में वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस दुकान में बाघ का खाल व अन्य जानवरों के अवशेष की बिक्री होती है। इसी पर कार्रवाई हुई, हालांकि जांच में बाघ का खाल बरामद नहीं हुआ, पर अन्य जानवरों के अवशेष मिले है, जिसकी जांच की जा रही है। अभी इस दुकान से शाही का कांटा, पेंगुइन का लींग व जानवरों के नाखूब को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि अगर जांच में मिली सामग्री सही पायी गई तो एक बड़े रैकेट की तलाश होगी। आखिर कहा से इन सामानों को लाया जा रहा है। कैसे इसकी बिक्री हो रही है। खरीदार कौन है। सभी पहलुओं की जांच होगी। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद भी स्थिति साफ होगा।

About Post Author

You may have missed