September 16, 2025

बेगूसराय : नगर निगम के स्टोर रूम में आग लगने से मची अफरा-तफरी, सामान व कागजात जलकर राख

बेगूसराय । नगर थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम कार्यालय के स्टोर रूम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से स्टोर रूम में रखी गई सभी फाइलें जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

बताया जाता है कि बेगूसराय नगर निगम कार्यालय के परिसर में ही स्थित स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। स्टोर रूम में कई फाइल रखी हुई थी जो इस अगलगी में जलकर खाक हो गई। इस दौरान नगर निगम के दफ्तर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहीं। कार्यालय के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग फैलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस अगलगी में स्टोर रूम में रखे सारा सामान और कागजात जलकर नष्ट हो गया।

 

You may have missed