मुजफ्फरपुर : गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, हादसे में परिवार के 4 लोग झुलसे, मां-बेटे की मौत

मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर के कांटी थानाक्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 9 के गोप टोला में सिलेंडर में आग लगने से मां-बेटा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं दो का इलाज SKMCH में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह की है जहां उमा शंकर साह के घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गयी। आग लगने से एक ही परिवार उमा शंकर साह की पत्नी, बेटा, बेटी व भाई झुलस गये। उमा शंकर साह की पत्नी रुबी देवी पुत्र विशाल कुमार पुत्री तान्या व उनका भाई मिंटू झुलस गये। चारो को गंभीर स्थिति में SKMCH इलाज के लिए भेजा गया। इलाज के दौरान रुबी देवी व विशाल की मौत हो गयी। जिसके बाद मौत को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।

घटना के संबध में बताया जा रहा हैं की कांटी थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र संख्या 9 में खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लगने से महिला सहित उसके बच्चे बुरी तरह झुलस गए। उनको बचाने के क्रम में महिला के भैसूर मिंटू कुमार भी आग की चपेट में आ गए। इस घटना में महिला सहित उसके एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी एंव भैसूर को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया। मृतक महिला की पहचान रूबी देवी के रूप में हुई है।

You may have missed