January 26, 2026

सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2.90 लाख को लूट, दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग

सहरसा। बिहार के सहरसा में अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। वही इस बार फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अपना निशाना बनाया है। बता दे की हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 2.90 लाख की लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। मिली जानकरी के अनुसार, लूटपाट के दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी। वही यह पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद पोखर के समीप की बताई जा रही है। वही इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाईक सवार 4 बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाईक की चाबी छीन लिया और डिक्की से रखे कैश, मोबाईल लूट लिये। वही लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वो घायल हो गया। वही इस दौरान अपराधियों ने डिक्की में रखे करीब 2 लाख 90 हजार रूपये लूट लिए। जख्मी कर्मी पप्पू कुमार, पिता जोगेंद्र यादव, घर खगड़िया जिले के चम्मन टोला के रहने वाले है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जाँच में जुटी है।

You may have missed