मुजफ्फरपुर में प्रशाशन के कार्यशैली पर उठा सवाल, पुलिस चौकी के सामने अपराधियों ने महिला से छीना चेन

मुजफ्फरपुर। बिहार की नीतीश सरकार कितनी भी सुशासन का दावा कर ले। लेकिन एक बार फिर मुज़फ़्फ़रपुर जिले में पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ गया है। बता दे की जिले में बाइकर्स गिरोह का मनोबल सातवें आसमान पर है। बता दे की बाइकर्स गिरोह ने आये दिन शहरी इलाकों में लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी कड़ी में नगर थाना के गेट पर मंगलवार को बाइकर्स ने एक शिक्षिका का चेन स्नेचिंग कर बड़े आराम से फरार हो गए। वही इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका द्वारा नगर थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई गयी है। वही अब इस घटना के बाद अब जिले में चर्चा का बाज़ार गर्म है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ नही है। जिले में जब थाना के सामने घटना को अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो आम जगहो पर तो भगवान ही सहारा है। वही इस पूरे मामले में पूछे जाने पर नगर DSP राघव दयाल ने कहा कि नगर थाना के सामने से शिक्षका का बाइकर्स गैंग ने चेन स्नेचिंग किया है। CCTV खंगाला जा रहा है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। वही लगातार बढ़ रही स्नेचिंग की घटना पर उन्होंने कहा की कई मामले सामने आए है। जिसमें गिरफ्तारी भी हुई है और चेन बरामदगी भी हुई है। आगे उन्होंने कहा की इस कांड का भी पुलिस जल्द खुलासा करेगी। लेकिन यह कहा जा सकता है कि अपराधियों का बढ़ता मनोबल जिला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस चौकी के सामने से इस तरह की घटना ने वाकई में पुलिस के इकवाल पर सवाल खड़ा कर दिया है।

About Post Author

You may have missed