December 3, 2023

मुजफ्फरपुर में आटो चालक और बाइक स्टैंड के कर्मियों में मारपीट, खूब चले लात-घूंसे

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर में मंगलवार की सुबह ऑटो चालक और बाइक स्टैंड के कर्मियों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों के बीच खूब लात-घूंसे चले। इसको लेकर वहां काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। ट्रेन से उतर स्टेशन से बाहर निकल रहे यात्री इधर-उधर भागने लगे। यह घटना जंक्शन स्तिथ बाइक स्टैंड के सामने प्रवेश द्वार के समीप हुई। बताया जा रहा है कि स्टैंड कर्मी प्रवेश द्वार के बाहर खड़े थे। वहां पर जाम लग गई। इसी दौरान एक ऑटो चालक से हटने को कहा गया। उसके बाद ऑटो चालक वापस आया और स्टैंड कर्मी के साथ भीड़ गया। मारपीट होते देख उसके समर्थन में कई लोग आ गए। मारपीट के बाद ऑटो चालक भाग निकला। जानकारी मिलने पर जीआरपी की पुलिस पहुंची और मारपीट के आरोप में आधा दर्जन को पकड़ कर थाने ले लाई। पूछताछ कर बाद में छोड़ दिया। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मारपीट की शिकायत पर कुछ लोगों को पकड़ा गया था। लेकिन किसी पक्ष की ओर लिखित आवेदन नहीं देने पर सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। इसकी जांच कराई जा रही है। जंक्शन पर लगे सीसी कैमरे में मारपीट करने वालों की पहचान की जाएगी। जंक्शन के गेट नंबर एक से लेकर सभी गेट के समीप अवैध रूप से ऑटो खड़ा किया जाता है। जब कोई अधिकारी आते हैं तो सभी को वहां से भगा दिया जाता है। उनके जाने के बाद शहर के अतिक्रमण की तरफ फिर से अपने जगहों पर सभी ऑटो चालक कायम हो जाते हैं। हालांकि, बीच-बीच में आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जाता है। फिर भी अवैध स्टैंड पूरी तरह समाप्त नहीं हो पा रहा।

About Post Author

You may have missed