पटना में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में जमकर फायरिंग; 50 राउंड से अधिक गोलियां चली, मची अफरा-तफरी

पटना। बिहार की राजधानी पटना के घोसवरी थाना इलाके के तारतर गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वर्चस्व कायम करने के लिए दो गुटों के बीच हुई जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग की आवास सुन लोगों में दहशत फैल गयी। लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस को देख दोनों गुटों के लोग फरार हो गये। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों को हिरासत में थाने में पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने तारतर गांव में दबिश बढ़ा दी है। इस फायरिंग में अभी तक किसी को घायल होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे भुल्ला यादव व इंदल यादव ने छेदी यादव के गुट पर हमला बोल दिया। छेदी अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर से जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से करीब 50 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। हालांकि पुलिस दो फायरिंग की ही पुष्टि कर रही है। वही घोसवरी के प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने कहा कि फायरिंग की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची है लेकिन तबतक आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गांव में दबिश देकर इंदल यादव और भुल्ला यादव को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों से गोलीकांड के बारे में पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज होगी।
गांव में पुलिस ने किया कैंप
बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच गोली चली है। दोनों गुट एक ही मोहल्ले के रहने वाले है और आपस मे गोतिया हैं। कुछ दिन पूर्व भी इन दोनों के बीच विवाद हुआ था। सोमवार को परती जमीन में ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में गोलीबारी हुई है। पुलिस गांव में कैम्प की है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। वही एक अन्य मामले में आलमगंज पुलिस ने अस्पताल में पत्र फेंक कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अमित रंजन ने बताया कि आलमगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर रोड स्थित डॉ. शशिकांत जसराज अस्पताल में पच्चीस नवंवर को बदमाशों ने पत्र फेंक कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। इसकी जानकारी होते ही पुलिस टीम रंगदारों का पता लगाने में जुट गयी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सारण जिला के अकीलपुर थाना के दुधिया गांव से विक्रम कुमार और कदलपुरा गांव से विजेंद्र कुमार उर्फ आदित्य को गिरफ्तार किया है।

About Post Author

You may have missed