GST संग्रह में बिहारी देश में सबसे आगे, अधिकारियों द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग का असर : विजय चौधरी

पटना। जीएसटी देने में बिहारी देश में सबसे आगे हैं। वाणिज्य व कर मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने नवंबर महीने के जीएसटी संग्रह का आंकड़ा जारी किया है। वही इस आंकड़े से स्पष्ट है कि बिहार में नवंबर-2021 की तुलना में नवंबर-2022 में 28% अधिक जीएसटी का संग्रह हुआ है। नवंबर -2021 में बिहार में 1030 करोड़ जीएसटी संग्रह हुआ था। जो नवंबर- 2022 में बढ़कर 1317 करोड़ हो गया। वही यह प्रतिशत में यह सर्वाधिक वृद्धि है। इस अवधि में UP में 9 %, महाराष्ट्र में 16 %, कर्नाटक में13 %, तमिलनाडु में10 % वृद्धि हुई है। जबकि बिहार में 28% जो काफी अधिक है। जीएसटी संग्रह का राष्ट्रीय संग्रह में वृद्धि 11 % की हुई है। वही उन्होंने बताया कि नवंबर में जीएसटी व वैट और अन्य करों के मद में 21883 करोड़ का संग्रह हुआ है।
लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी : विजय चौधरी
वाणिज्य कर मंत्री ने बताया कि जीएसटी संग्रह में वृद्धि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही मॉनीटरिंग का असर है। बड़े करदाताओं के रिटर्न दाखिल करने का सतत् अनुश्रवण किया जाता है। इसके विभाग बिजनेस इंटेलीजेंस और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस जैसे सोफ्टवेयर का प्रयोग कर रहा है। वही उन्होंने कहा कि इस पहल का असर रियल इस्टेट, टेलीकॉम, कोचिंग संस्थान, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि क्षेत्रों से जीएसटी संग्रह बढ़ रहा है। विभाग के केंद्रीय और प्रमंडलीय अन्वेषण ब्यूरो की भी सक्रियता के कारण कर चोरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की गयी है। वही मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है। वहीं करदाताओं को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वही उन्होंने सरकारी तथा निजी क्षेत्र के व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों एवं संगठनों से भी अपील की कि विभागीय नियमों के अनुसार देय कर की अदायगी ससमय अवश्य करें, नहीं तो विभाग को मजबूरी में दंडात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है।

About Post Author

You may have missed