फतुहा पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

बोलेरो चोर की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के खुले कई राज, चोरी व लूट की कई बाइक बरामद आठ से उपर पहुंचे हिरासत में
फतुहा/भूषण प्रसाद। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को बोलेरो चोर अमित की गिरफ्तारी के बाद पहले फेज की छापेमारी में स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के कई राज हाथ लगे हलांकि पुलिस इस मामले मे अभी जांच प्रभावित होने के बजह से कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। वहीं इस कारण अभी भी पुलिस द्वारा दूसरे फेज की छापेमारी जारी है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि स्थानीय पुलिस चंद दिनों में एक बड़े वाहन चोर गिरोह की खुलासा करने वाली है। छापेमारी की प्रथम फेज में बताया गया कि बख्तियारपुर के बोलेरो चोर निवासी अमित कुमार की निशानदेही पर आधे दर्जन लुट व चोरी की बाइक बरामद करते गिरोह के करीब आठ से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में पहुंचे लोगों से पूछताछ के बाद गिरोह की वारदात परत दर परत खुलती जा रही है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगे बताया गया कि बीते सोमवार की रात धनरुआ, हिलसा, हरनौत व बख्तियारपुर में छापेमारी कर आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार करते लूट व चोरी की फिलवक्त छह बाइक बरामद की गयी। सूत्रों की माने तो वाहन गिरोह का सदस्य रात्रि के दस बजे से सुबह के पांच बजे तक अपने कोड वर्ड ड्यूटी का इस्तेमाल करते हुए सड़क व हाइवे पर अपने शिकार के निशाने पर लेने में लग जाते हैं। गिरफ्तार अमित कुमार तो इस गिरोह का एकमात्र छोटा टुकड़ा है। असली मास्टर माइंड कहीं और है जहां तक पुलिस पहुंचने की कवायद में जुट चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस गिरोह में पांच से छह दर्जन लोग अपने आका के निर्देश पर काम करते हैं तथा आका के निर्देश पर हीं लाये गये वाहन को खपायी जाती है। वहीं वाहन चोर के उद्भेदन में बोलेरो चोर अमित कुमार के बारे में बताया गया कि वह बीते रविवार की रात्रि अपने कई साथियों के साथ बख्तियारपुर रेल परिसर से एक बोलेरो नहीं बल्कि चार फोर व्हीलर गाड़ी को निशाना बनाया था। वहीं उसके साथी एक स्कार्पियो को खुसरुपुर के समीप फोरलेन पर तेल खत्म होने के बाद छोड़ दिया था तथा तीसरी गाड़ी की लॉक टूटने के कारण चोरी होने से बच चुकी थी वहीं चौथी गाड़ी पर निशाना साधने की कोशिश नाकाम रही। मात्र एक बोलेरो को वह फतुहा में लेकर पहुंचा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोरी गयी बोलेरो बख्तियारपुर निवासी रंजन कुमार की है जिसने यह गाड़ी कोलकाता से खरीदी थी। रंजन कुमार द्वारा चोरी की इस घटना को बख्तियारपुर के रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बख्तियारपुर रेल पुलिस जांच के दौरान मंगलवार को फतुहा भी पहुंची थी और जिस तरह से लूट व चोरी की वाहन बरामदगी गिरोह के सदस्यों के साथ की गयी उससे यह स्पष्ट है कि फतुहा पुलिस को एक बड़ा वाहन चोर गिरोह हाथ लगा है।

About Post Author

You may have missed