January 29, 2026

सीतामढ़ी : अंधविश्वास की भेंट चढ़ी मासूम, पिता ने देवी को प्रसन्न करने के लिए दी बेटी की बलि, शव को श्मशान में दफनाया

पटना, (राज कुमार)। आज के आधुनिक जमाने में जहां दुनिया रोज-रोज नई-नई टेक्नोलॉजी को इजात कर रही है जिससे मनुष्य का जीवन दिन प्रतिदिन शुभम बनता जा रहा है वही आज भी बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में लोग अंधविश्वास के नाम पर बड़ी से बड़ी कुबार्नी देने के लिए तैयार हो जाते हैं। अंधविश्वास का एक दिल दहला देने वाला मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां एक सनकी पिता पर अंधविश्वास इस कदर हावी हुआ कि उसने अपनी 12 साल की बेटी को देवी के सामने बनी पर चढ़ा दिया। यह घटना के बाद जहां आसपास के इलाकों में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है वहीं घटना के बाद गांव में भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने आरोपित को बंधक बनाकर जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले
जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिले रीगा इलाके में देवी माता को प्रसन्न करने के लिए 12 साल की पुत्री को को बलि चढ़ा देने की सूचना है। कहा जा रहा है कि सनकी पिता ने अपनी पुत्री की हत्या कर घर से एक किलोमीटर की दूरी पर श्मशान में दफना दिया। ग्रामीणों को 24 घंटे बाद इस वारदात की भनक लग पाई। ग्रामीण दौड़े और श्मशान घाट में शव को खोज कर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके साथ ही गम व गुस्से में ग्रामीणों ने आरोपित को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर सौंप दिया। यह वारदात रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमारी पंचायत के उफरोलिया गांव की बताई गई है। पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है।

You may have missed