PATNA : सड़क पर नोट गिराकर कैश ले भागने वाला गैंग फिर हुआ सक्रिय, किसान का 3 लाख रूपये उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

पटना। सड़क पर नोट गिराकर कैश ले भागने वाले शातिरों का गैंग एक बार राजधानी पटना में सक्रिय हो गया है। एक किसान ऐसे शातिरों के झांसे का शिकार हो गया और अपना 3 लाख रुपए गंवा बैठा। इस घटना को सड़क पर नोट गिराकर कैश ले भागने वाले शातिरों के गैंग ने अंजाम दिया। मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है। जिस किसान के साथ यह घटना हुई, उसका नाम शेखर है। वह पटना सिटी के दीदारगंज इलाके का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को किसान शेखर दीदारगंज से भूतनाथ रोड आए थे। यहां स्थित आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच से दोपहर बाद उन्होंने 3 लाख रुपए कैश निकाले। कैश को बैग में रखकर शेखर घर जाने के लिए बैग को अपनी बाइक के हैंडल में टांग दिया। फिर बैंक से कुछ दूरी पर ही स्थित काली मंदिर के बाहर वे रूक गए और मंदिर को खुला देख बाहर खड़े होकर ही शेखर अराधना करने लगा। इसी बीच साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आया। उसने किसान को कहा कि देखिए आपका रुपया गिर गया है। जब शेखर की नजर घूमी तो 100 रुपए के तीन नोट सड़क पर गिरे हुए थे। उसे भी लगा कि शायद सड़क पर गिरे हुए रुपए उसके ही हैं। वो सड़क से उन रुपयों को उठाने में लगा। उसी बीच दूसरे साइड से एक बाइक सवार आया और शेखर की बाइक के हैंडल में टंगे 3 लाख से भरे कैश वाले बैग को लेकर फरार हो गया। इसके बाद साइकिल वाला व्यक्ति भी वहां से फरार हो गया। सड़क पर गिरे 300 रुपए के चक्कर में किसान ने अपने 3 लाख रुपए गंवा दिए। जब तक यह बात उसे समझ में आई, तब तक काफी देर हो चुकी थी। मामले की जानकारी अगमकुआं थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस बैंक और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला रही है।

About Post Author

You may have missed