मोतिहारी में महिला समूह के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी के पिपरा थाना पुलिस ने अपने आप को संजीवनी बैंक का मैनेजर बताकर समूह के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले एक फर्जी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में पिपरा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली की एक फर्जी बैंक अधिकारी 4 दर्जन से अधिक महिलाओं से समूह बनाकर पैसे की वसूली कर महिलाओं को चकमा देकर फरार हो गया है। वही मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर फर्जी मैनेजर जितेंद्र कुमार महतो को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से महिलाओं से ठगे गए 67400 रुपये भी बरामद किया गया है। वहीं पुलिस फर्जी बैंक अधिकारी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed