कश्मीर घाटी में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू, गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक

कश्मीर। इन दिनों कश्मीर घाटी में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से घाटी के लोग काफी दहशत में दिखाई दे रहे हैं। बीते 48 घंटे में आतंकियों ने कई साड़ी हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है जिसके बाद अब कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाले हिंदुओं का घाटी से पलायन शुरू हो चुका है। इसी समस्या को लेकर भारत सरकार भी काफी चिंतित दिखाई दे रही है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज एक बड़ी बैठक बुलाई गई है जिसमें कश्मीर घाटी में उत्पन्न हुए मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने तीन जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य के साथ जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल के अलावा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह बैठक घाटी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू सरकारी कर्मचारियों की लक्षित हत्याओं और प्रशासन द्वारा की जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही है। अमरनाथ यात्रा इस माह के अंत से शुरू होगी। इसको लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गये हैं।

About Post Author

You may have missed