पटना में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई : दलदली इलाके से 25 पेटी विदेशी शराब बरामद, मौके से 3 तस्कर गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के दलदली इलाके में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। वही इसके बाद उत्पाद की टीम ने दलबल कर साथ छापेमारी किया। जहां 3 अलग-अलग कमरे से 25 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग के दरोगा शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। अंग्रेजी शराब का खेप पहुंचाता है इसके आधार पर छापेमारी की गई। जहां 25 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब अलग-अलग कमरे से बरामदगी की गई है। वहीं शराब की बरामदगी के साथ मौके से 3 शराब तस्कर को भी दबोच लिया गया है। जहां पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। फिलहाल उत्पाद विभाग की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और पटना में शराब कहा से आया उसकी जांच की जा रही हैं।