PATNA : गंगा नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूबे; दो की मौके पर मौत, एक सुरक्षित बाहर

पटना। पटना सिटी के आलमगंज थाना अंतर्गत लोहरवा घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया। वही लोहारवा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान एक परिवार के 3 बच्चे डूब गए। जिनमें दो की मौत हो गई। वहीं एक की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय युवकों ने गंगा में छलांग लगाकर डूब रहे एक बच्चा को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वही SDRF के गायघाट प्रभारी अशोक यादव ने जवानों ने 2 बच्चों का शव गंगा से निकाला। वही अचानक बच्चों की मौत से घर में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है की सब्जीबाग निवासी तीनों बच्चे नाना के चालीसवा में आलमगंज केयर रिवर कॉलोनी में मामा के यहां आए हुए थे। बच्चों के मामा मोहम्मद आरिफ ने बताया कि मंगलवार को पिता का चालीसवा था। उसी में शामिल होने के लिए बाकरगंज निवासी बहन गुड़िया का 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौसीफ और सब्जीबाग निवासी दूसरी बहन व पिता आलमगीर का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तंजील और उसका छोटा भाई 6 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम आलमगंज आया हुआ था।

वही तीनों बुधवार की दोपहर अन्य बच्चों के साथ लोहारवा घाट पर खेल रहे थे। वही इसी क्रम में तीनों नहाने के लिए गंगा में चला गया। मामा ने बताया कि तौसीफ और तंजील की डूबने से मौत हो गई है। बता दे की मृतक तौसीफ अपनी मां गुड़िया का इकलौता पुत्र था। उसके पिता भी नहीं है। उन्होंने बताया कि तंजील के पिता की खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान है। आलमगीर के 2 पुत्र ही हैं, इनमें से एक की मौत हो गई। वही गंगा में छलांग लगाकर डूब रहे इब्राहिम को सुरक्षित बाहर निकालने वाले युवक मोहम्मद सलमान, आरजू, असलम और शेरू को घटनास्थल पर लोग शाबाशी दे रहे थे। वही युवकों ने बताया कि इब्राहिम को पानी से निकालने के बाद उसने ही बताया कि उसके दो और भाई भी डूब गए हैं। इन युवकों ने अफसोस जताया कि यह जानकारी पहले हो जाती तो उन दो बच्चों को भी बचाया जा सकता था।

About Post Author

You may have missed