दिखावे की राजनीति को छोड़ कार्यकर्ताओ के माध्यम से जनसेवा में लगे हैं पूर्व विधायक सुमित सिंह

जमुई।नेकी कर दरिया में डाल ये सुप्रसिद्ध कहावत आज विपदा के समय मे पूर्व विधायक सुमित सिंह के कार्यकर्ताओं द्वारा चकाई एवं सोनो में चरितार्थ किया जा रहा है। जहां सम्पूर्ण लॉक डाउन के बाद कुछ लोग समाज सेवा के नाम पर अपना गुणगान तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया में कर रहे हैं वहीं इस सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन में जब गरीबों के लिए जीवन यापन कठिन दौर से गुजरने लगा तब ऐसी परिस्थिति में भी चकाई के पूर्व विधायक सरकार के आदेश का पूर्णतः पालन करते हुए लगातार क्षेत्रों में राहत सामग्री कार्यकर्ताओं द्वारा भेज रहे हैं। उनके कार्यकर्ताओं में सबसे खास बात यह देखी जा रही है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल राहत सामग्री के वितरण में भी पूर्ण रूपेण रख रहे हैं साथ ही स्वच्छता का भी ख्याल रख रहे हैं और भीड़ एकत्रित करने की बजाय घर-घर जाकर राहत सामग्री लोगों के बीच पहुंचा रहे है। इसके साथ-साथ वे अपने समाजसेवा को प्रचारित भी नही कर रहे हैं। पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं ने चकाई विधानसभा क्षेत्र के सभी 42 पंचायतों में एक भी व्यक्ति भूखा न सोये इस संकल्प के साथ दिन रात मेहनत कर रहे हैं। पूर्व विधायक भी इस विपदा की घड़ी में लगातार दूरभाष के जरिये चकाई के अपने जनता और कार्यकताओं से सम्पर्क में हैं और उन्हें हर सम्भव मदद पहुंचा रहे हैं। उनके कार्यकर्ता जगह जगह मास्क,सेनेटाइजर, खाद्य आपूर्ति तथा अन्य जरूरत की सामग्री लोगों तक पहुंचा रहे हैं। चकाई के माधोपुर इलाके में भी इस दिशा में मास्क वितरण तथा भोजन बनाकर राहगीरों तथा गरीबों को भोजन बनाकर उन्हें खिलाने की व्यवस्था भी कराई जा रही है।इसके अलावे चकाई प्रखंड के खास चकाई,कोकिलाटांड, हरिअंधी, लीलूडीह, मांझीटांड, अंडीडीह, सहित दर्जनों गाँव में खाद्य सामग्री का वितरण चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी द्वारा किया जा रहा है।इन कार्यों में सुमित सिंह के समर्थक सह जदयू कार्यकर्ता निरंजन उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, शिवकुमार मिश्रा, पंकज साह,रंजीत राम,दीपक वर्मा, जितेंद्र वर्मा, हरि वर्मा, कामदेव दास, राजेश दास, गाजो पासवान,जितेंद्र सिंह,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय,एवम जदयू के अन्य कार्यकर्ताओ के साथ गांव-गांव जाकर खुद राहत के कार्यों में लगे हुए हैं और लोगों तक घरों में रहने का संदेश दे रहे हैं कि आप घरों में रहिये आपके जरूरत की हर सामग्री आप तक पहुंचने की जिम्मेवारी हमें पूर्व विधायक की ओर से मिली है। आप घरों में रहकर अपनी जिम्मेवारी निभाइये और हम अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे तभी कोरोना से इस जंग को हम आसानी से जीत पायेगें।
