December 17, 2025

मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक सुमित सिंह,मिलकर सांत्वना दिया

जमुई।सोनो प्रखंड अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के करमाटांड ग्राम निवासी ब्रह्मदेव शर्मा की मौत पिछ्ले दिनों हो गई। सूचना मिलते ही आज जद यू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह उनके घर जाकर उनकी पत्नी और बच्चों से मिले । उनका करुण क्रंदन से पूर्व विधायक भावुक हो उठे । मौके पर उन्होने कहा कि ब्रह्मदेव जी बहुत अच्छे इंसान और सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति थे, मैं खुद इस हादसे के बारे में जानकर हतप्रभ हो गया। ब्रह्मदेव शर्मा जी की पांच बेटियां और एक बेटा है। सबकी जिम्मेदारी उनकी विधवा पर आ पड़ा है। काफी हृदयविदारक दुर्भाग्यपूर्ण है। उनको मैं क्या ढांढ़स बंधा पाता! फिर भी, उन्होने कोशिश की, उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में समाज साथ रहे। भावनात्मक साथ, सहयोग भी अभी बहुत मायने रखता है।उनकी पीड़ा तो स्वयं ईश्वर ही दूर कर सकते हैं। फिर भी परिवार के जीवनयापन और हरसंभव आर्थिक कठनाईयों को दूर करने के लिए युवा नायक ने संबंधित पदाधिकारियों से बात किया। उन्हें विधवा पेंशन वगैरह का लाभ जल्द से जल्द दिलाने, पारिवारिक लाभ योजना से सहायता दिलाने का निर्देश दिया। वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सब बहुत ही गमगीन थे।

You may have missed